आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है : पीएम मोदी

0
69


जम्मू। श्रीनगर में आयोजित 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में प्रधानमंत्री शामिल हुए। पहले प्रधानमंत्री के लिए योग को लेकर कार्यकम डल झील के पास रखा गया था। लेकिन श्रीनगर में बारिश के चलते कार्यक्रम का स्थान बदला दिया गया है। श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) हॉल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कॉमन योग प्रोटोकॉल सत्र में भाग लिया और शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में योग के महत्व पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अब दुनिया में जहां भी जाता हूं, वैश्विक नेता अब योग की बातें करते हैं। जिसे भी मौका मिलता है, वह योग की चर्चा शुरू कर देता है। दुनियाभर से लोग ऑथेंटिक योग सीखने भारत आते हैं। आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों में योग के प्रति आकर्षण बढ़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऋषिकेश और काशी से लेकर केरल तक, भारत में योग पर्यटन का नया चलन उभर रहा है। दुनिया भर से लोग प्रामाणिक योग सीखने के लिए भारत आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में योग के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग जिस उत्साह के साथ योग से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं, वह इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने का एक अवसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here