घरवालों ने भेजा बनने इंजीनियर बन गये चोर, दो वाहन बरामद

0
351

देहरादून। पुलिस ने चोरी के दो वाहनों के साथ इंजीनियरिंग के दो छात्रों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मार्च को नवीन पेटवाल निवासी सिद्ध विहार थाना रायपुर ने थाना राजपुर पर मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी मोटरसाइकिल बुलेट उनके आईटी पार्क स्थित ऑफिस की पार्किंग में खड़ी थी, जिसे किसी चोर द्वारा चोरी कर लिया है। 17 फरवरी 24 को संजीव कुमार निवासी वासु स्टेट कैनाल रोड थाना राजपुर देहरादून ने थाना राजपुर आकर मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी एक्टिव जो कि घर के बाहर खड़ी थी, किसी चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। पुलिस ने दोनों मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओ के शीघ्र खुलासे हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है। निर्देशों के क्रम थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना स्तर पर टीमें गठित की गयी है। गठित पुलिस टीमो द्वारा सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल सर्विलांस की मदद से व लगातार जांच की जा रही थी आज उक्त दोनों घटनाओ का खुलासा करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी अजय कुमार निवासी चमोली को किरशाली रोड से चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ तथा दो अन्य आरोपियोंं राजकुमार गुप्ता व अल्तमस नवाज को सिनोला रोड से मुकदमा चोरी की एक्टिवा सहित गिरफ्तार किया। उपरोत्तQ तीनों अभियुत्तQों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ में गिरफ्तार राजकुमार गुप्ता निवासी तीरगंज नेपाल व अल्तमस नवाज निवासी लखनऊ डीआईटी कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र हैं। े पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी नशे के आदी है तथा अपने खर्चे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था। पुलिस के अनुसार अजय कुमार आदतन वाहन चोर है, जो पूर्व में भी देहरादून, चमोली तथा उत्तरकाशी से वाहन चोरी में जेल जा चुका है। जानकारी करने पर राजपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि अल्तमस व राजकुमार गुप्ता को परिजनों ने दून इंजिनियर बनने के लिए भेजा था लेकिन वह नशे की लत के चक्कर में चोर बन गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here