पहाड़ो से ला रहे थे लाखों की चरस, बाइक सहित दो गिरफ्तार

0
72

टिहरी। पहाड़ो से चरस तस्करी कर ला रहे दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से एक किलो चरस व तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना देवप्रयाग पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की बड़ी खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को बछेली खाल में बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रोकना चाहा तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम बृजेश ध्यानी पुत्र कमल किशोर ध्यानी निवासी लेन नंबर 3 बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून व कुणाल जाटव पुत्र स्व.राकेश कुमार जाटव निवासी मकान नंबर 30 जीवनी माई मार्ग पुरानी मंडी ऋषिकेश देहरादून बताया। बताया कि यह चरस हम दोनों जनपद चमोली के हेलांग से लाये है। अक्सर हम वहां से चरस लाते हैं और इसको ऋषिकेश में सिगरेट के अंदर भर भर कर इसके शौकीन लोगों को, कॉलेज के छात्रों को और ठेकेदारों को ऊंचे दामों में बेचते हैं जिससे हमें काफी मुनाफा होता है। बहरहाल पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपए बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here