बुजुर्ग को निवाला बनाने वाला बाघ आया वन विभाग की पकड़ में

0
144



नैनीताल। बीते रोज बुर्जुग पर हमला कर उन्हे मार डालने वाले बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ ही लिया गया है। पकड़े गये बाघ का सैंपल लेकर उसे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज स्थित ढेला रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है।
नैनीताल जिले के आखिरी गांव रामनगर वनप्रभाग की कोसी रेंज स्थित चुकुम गांव में बीती सुबह 60 वर्षीय गोपाल राम को बाघ ने हमला कर मार डाला गया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही कर वन विभाग की टीम द्वारा बाघ को 24 घंटे के भीतर रेस्क्यू कर लिया गया है। रामनगर वनप्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया कि बीते दिन चुकुम गांव में बाघ के हमले की घटना हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही बाघ को ट्रेकुलाइज करने की कार्रवाई शुरू दी थी। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर बाघ को पकड़ने के लिए घटना वाले क्षेत्र के पास दो पिंजरे लगवाने के साथ वनकर्मियो की चार टीमों को गठित कर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई की गयी।
उन्होंने बताया कि बाघ ने बीती देर रात भी एक मवेशी को अपना निवाला बनाया था,बाघ की लगातार घटनानों के के बाद 24 घंटे के भीतर ही देर रात 3 बजे बाघ को चुकुम गांव से ट्रेकुलाइज कर लिया गया है। बताया कि बाघ की उम्र लगभग तीन साल की है, बाघ को रेस्क्यू ढेला सेंटर भेज दिया है। जहां बाघ के ब्लड सैंपल लेकर सीसीएमबी हैदराबाद जांच के लिए भेज दिए गये हैं। जिससे यह भी साफ हो जाएगा कि उक्त बाघ ही बुजुर्ग को निवाला बनाने का जिम्मेदार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here