सरकार का शपथ ग्रहण 8 को नहीं 9 जून को होगा

0
327
  • निर्दलीय और छोटे दलों के नेताओं के आए अच्छे दिन
  • एनडीए 292 से बढ़कर पहुंची 303 की संख्या तक

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी आगामी 9 जून को अपने नए मंत्रिमंडल के साथ तीसरी बार देश की सत्ता संभालने जा रहे हैं। अचानक उनके शपथ ग्रहण की तारीख में बदलाव कर दिया गया है पहले वह 8 जून को शपथ लेने वाले थे। उनके मंत्रिमंडल में कौन—कौन से चेहरे होंगे इस पर गंभीर मंथन चल रहा है। इसके अलावा एनडीए जिसे इस चुनाव में 292 सीटें मिली थी अब उसकी संख्या बढ़कर 303 हो चुकी है। जिसके अभी और भी बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही है।
वर्तमान लोकसभा चुनाव में भाजपा जो बहुमत के आंकड़े से कोसों दूर रह गई थी, गठबंधन सहयोगियों की मदद से 292 सीटों तक तो पहुंच ही गई जो बहुमत के लिए जरूरी 272 से 20 सीटें अधिक थी लेकिन वह जदयू के नीतीश कुमार और टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू पर पूरा भरोसा नहीं कर पा रही थी तथा उनकी सौदेबाजी से भी डरी हुई थी। क्योंकि उनके हाथ ही सत्ता की चाबी थी। इस समस्या के समाधान का हल अब उसे मिल गया है उसके द्वारा निर्दलीय व अन्य छोटे दलों के जो 17 प्रत्याशी जीते थे उनमें से 11 को एनडीए में शामिल कर लिया गया है और अपनी लोकसभा सदस्य संख्या को 292 से बढ़ाकर 303 तक पहुंचा दिया है जिसमें अगर कोई दल पलटी भी मारे तो मोदी की सरकार को कोई खतरा न रहे। अभी भी इसके प्रयास जारी हैं तथा एनडीए की सदस्य संख्या में अभी और भी इजाफा संभव है।
प्रधानमंत्री अब 8 तारीख को सरकार बनाने का दावा 292 नहीं अपितु 303 सदस्यों के समर्थन पत्र के साथ करेंगे। उधर भाजपा के तीन वरिष्ठ सांसदों जिसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह के नाम भी शामिल है मंत्रिमंडल का आकार प्रकार तैयार करने में जुटे हैं। नायडू व नीतीश तथा चिराग व जयंत चौधरी को क्या चाहिए उनके साथ सामंजस्य बिठाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले अब मोदी तथा शाह सरकार की मजबूती को परखने में लगे हैं। इसका मतलब साफ है कि सत्ता के लिए खेला शुरू हो चुका है। जेडीयू और टीडीपी को वह सरकार पर हावी नहीं होना देना चाहते हैं। यही कारण है कि अब एनडीए का कुनबा बढ़ाने के भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं तथा मोदी की तीसरी बार बनने वाली इस सरकार में निर्दलीयों के भी अच्छे दिन आ गए हैं और सहयोगियों की भी मौज बहार आने वाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here