पांच दिन जारी रहेगा बारिश का कहर

0
117

  • केदार घाटी में सेतु सुरंग का एक हिस्सा ढहा
  • टिहरी में मूसलाधार बारिश घरों में घुसा मलवा
  • दून के आवासीय क्षेत्रों में जल भराव

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते तीन—चार दिनों से ताबड़ तोड़ बारिश का क्रम जारी है। मौसम विभाग की माने तो यह सिलसिला अभी अगले 5 दिन और जारी रहेगा। जिसके मद्देनजर कुमाऊँ मंडल के पांच जिलों में रेड अलर्ट और गढ़वाल मंडल के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
केदारनाथ हाईवे पर बना संगम सेतु सुरंग का एक हिस्सा बीती रात हुई भारी बारिश के कारण ढह गया, जिससे केदारनाथ घाटी का संपर्क टूट गया है। 1952 में बनी इस सुरंग के ट्रीटमेंट का काम पूरा नहीं हो सका था। चारधाम यात्रा शुरू होने के कारण ट्रीटमेंट का काम रोक दिया गया था। इस सुरंग के एक मुहाने पर भारी मलवा व बोल्डर गिरने से सुरंग में भी बड़ा होल हो गया है।
उधर मूसलाधार बारिश के कारण एक बरसाती नाले में आए ऊफान के कारण तीन बच्चों के बह जाने की खबर है एसडीआरएफ व जल पुलिस ने दो बच्चों को तो बचा लिया लेकिन एक बच्चे का पता नहीं चल सका है। उधर बागेश्वर में भारी बारिश के कारण एक बस के पलट जाने की खबर है जिसमें सवार 25 यात्रियों को बचा लिया गया है टिहरी में बीती रात हुई भारी बारिश से पहाड़ से आए मलवा व पानी के कारण कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने तथा घरों में मलवा व पानी भरने की खबर है। डीएम वंदना का कहना है कि अधिकारी मौके पर है तथा पीड़ितों को हर संभव मदद दी जा रही है। उधर देहरादून में भी लगातार भारी बारिश के कारण अनेक क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here