एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास का सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका मिला शव

0
65


मुंबई। अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों द्वारा उनके अपार्टमेंट से बदबू आने की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके मुंबई स्थित घर से उनका शव बरामद किया। पुलिस ने नूर का सड़ा हुआ शव छत के पंखे से लटका हुआ पाया और शुरू में मौत को आत्महत्या माना। पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया और घटनास्थल पर एक टेबल और रस्सी मिली। एक अधिकारी ने बताया कि दास अवसाद से पीड़ित थे और दवा ले रहे थे। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है। 32 वर्षीय अभिनेत्री असम की रहने वाली थीं। अभिनेत्री बनने से पहले, उन्होंने कतर एयरवेज में एयर होस्टेस के रूप में काम किया था। उन्होंने ‘सिसकियां’, ‘वॉकमैन’, ‘तीखी चटनी’, ‘जघन्या उपाय’, ‘चरमसुख’, ‘देखी अनदेखी’ और ‘बैकरोड हलचल’ सहित कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में अभिनय किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here