आतंकवादियों ने की बीजेपी नेता की हत्या, टूरिस्ट कपल को मारी गोली

0
113


जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एक ही दिन में दो आतंकी हमलों की खबर सामने आई है। अटैक में पूर्व बीजेपी सरपंच की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए हैं। 18 मई को पहले शोपियां और फिर अनंतनाग में आतंकवादियों ने नागरिकों पर फायरिंग की। अधिकारियों ने बताया कि दोनों इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
पहली घटना में आतंकवादियों ने शोपियां के हिरपोरा इलाके में रात करीब साढ़े दस बजे पूर्व बीजेपी सरपंच पर गोलियां चला दीं। उनकी पहचान एजाज शेख के रूप में हुई है। गोली लगने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। दूसरी घटना अनंतनाग जिले की है। आतंकवादियों ने अचानक एक टूरिस्ट कैंप पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में जयपुर के दो लोग घायल हो गए। फरहा और उनके पति तबरेज़। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। कश्मीर जोन पुलिस ने एक पोस्ट में जानकारी दी कि आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार में जयपुर की रहने वाली महिला फरहा और उनके पति तबरेज पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने हमलों की निंदा की है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी आतंकी हमलों की निंदा की। बता दें, इस समय अनंतनाग-राजौरी सीट पर संसदीय चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है। बारामूला में पांचवें दौर में 20 मई को मतदान होगा। इसी बीच ये हमले हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here