तेलुगु एक्टर अल्लू रमेश का 52 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन

0
345


चेन्न्ई। तेलुगु एक्टर अल्लू रमेश का बीते दिन यानी मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्टर के अचानक निधन से हर कोई दुखी और परेशान है। अल्लू रमेश 52 साल के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। अल्लू रमेश के निधन की जानकारी तेलुगु फिल्म मेकर आनंद रवि ने दी है। बता दें कि फिल्म मेकर आनंद रवि ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है और लिखा है कि- “पहले दिन से ही आप मेरे सबसे बड़े सपोर्ट रहे हैं, मैं अभी भी अपने दिलो-दिमाग में आपकी आवाज सुन सकता हूं। रमेश गरु, आपके निधन को डायजेस्ट नहीं पा रहे हैं, आपने मेरे जैसे कई दिलों को छुआ है। मिस यू ओम शांति।”
बता दें कि एक्टर अपनी मौत के समय अपने होमाटाउन विशाखापट्टनम में थे। अल्लू रमेश ने अपने करियर की शुरूआत थिएटर क्षेत्र के माध्यम से फिल्म उद्योग में की है। एक्टर ने कई कॉमिक रोल भी किए हैं, जिनके लिए वो बहुच फेमस है। इसके साथ ही बता दें कि साल 2001 में अल्लू रमेश ने फिल्म ‘चिरुजल्लू’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और इसके बाद कई फिल्मों जैसे ‘टोलू बोम्मलता’, ‘मथुरा वाइन’, ‘वीधी’, ‘ब्लेड’ ‘बाबजी और नेपोलियन’ फिल्मों में अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, अल्लू रमेश साल 2022 में आई फिल्म ‘अनुकोनी प्रयाणम’ में आखिरी बार नजर आए थे। ‘मां विदकुलु’ सीरीज में अल्लू रमेश ने लीड एक्ट्रेस के पिता का रोल निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। फैंस को अल्लू रमेश का हर किरदार बहुत पसंद आता था और इसलिए वो अपनी एक्टिंग के लिए जाने भी जाते थे। अब एक्टर का निधन हो गया, जिससे हर कोई दुखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here