तीर्थों में नदियों और वृक्षारोपण के लिए जल्दी ही टपकेश्वर मंदिर से एक राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ होगा : डा0 जोशी

0
314

देहरादून। पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित डा0 अनिल प्रकाश जोशी आज पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे वैदिक मंत्रोचारण के मध्य विधि विधान के साथ भगवान श्री टपकेश्वर महादेव का जलाभिषेक के साथ माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की टपकेश्वर महादेव मंदिर के महन्त 108 कृष्ण गिरी जी महाराज पुजारी भरत गिरी जी महाराज और माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी से ईश्वर पूजा के साथ साथ प्रकृति के सरंक्षण और संवर्द्धन पर विस्तार से चर्चा की, डा0 अनिल प्रकाश जोशी ने बताया जल्दी ही तीर्थों में नदियों और वृक्षारोपण के लिए टपकेश्वर महादेव मंदिर से एक राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ होगा।
जोशी ने माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में उत्तराखंड के लोकपर्व इगास पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया इस पोस्ट में प्रवासी उत्तराखंडीयों को पहाड़ आकर इगास मनाने के आहवान के साथ साथ पलायन रोकने के लिए उत्तराखंड में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार में सहयोग का आहवान किया है और रिवर्स पलायन का निवेदन किया गया है। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में आचार्य बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में डा0 जोशी को साल उड़ाकर और माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया।
आज बाल दिवस के अवसर पर परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के वेदपाठी बच्चों और कैंट फोर्ट फुटबॉल क्लब के बच्चों को सम्मनित भी किया गया।
इस अवसर पर डा0 मथुरा दत्त जोशी,जगदम्बा प्रसाद सती, हिमानी जोशी, नीरज डोभाल, हेमंत थापा आदि का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here