केजरीवाल गिरफ्तारी प्रकरणः सुप्रीम कोर्ट गिरफ्तार हुए केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई को तैयार

0
123

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर आज सुनवाई करेगी। केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए पेश किया। जिस पर सीजेआई ने सिंघवी से न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष यह याचिका पेश करने को कहा। इसके बाद सिंघवी न्यायमूर्ति खन्ना की अदालत में पहुंचे और याचिका पेश की। न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा कि केजरीवाल की याचिका पर तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी जो थोड़ी देर में बैठेगी। केजरीवाल ने ईडी द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद देर रात उच्चतम न्यायालय का रुख किया था।
बीती रात ईडी की हिरासत में लिए गए मुख्यमंत्री केजरीवाल से सुबह तीन बजे तक पूछताछ हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह रात को सोए नहीं, न ही कुछ खाया। ईडी अधिकारियों द्वारा दिये फ्रूट्स को भी उन्होंने नहीं खाया। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस ने कुछ जिलों की विशेषतौर पर चौकसी बढ़ाई है और हंगामा करने वालों को तुरंत हिरासत में लेने के निर्देश दिए हैं।
आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद बीती रात से उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों सहित लगभग उसके दो दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है, जो मुख्यमंत्री आवास के पास सड़क को अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जब केजरीवाल से उनके आवास पर पूछताछ कर रही थी तभी उसी दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इलाके में इकट्ठा होने लगे। आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि आप विधायक जरनैल सिंह, ऋतु राज, जय भगवान और अब्दुल रहमान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here