सोशल मीडिया की खबरों से खलबली

0
750

कोई कांग्रेस की सरकार बनवा रहा है तो कोई भाजपा की तो कोई त्रिशंकु सरकार का कर रहा है दावा

देहरादून। राज्य की पांचवीं विधानसभा कैसी होगी, किसकी सरकार बनेगी और कौन विपक्ष में बैठेगा, जनता इसका फैसला कर चुकी है यह फैसला 10 मार्च को सुनाया जाएगा। लेकिन इससे पूर्व ही सोशल मीडिया पर वायरल खबरें कांग्रेस के पूर्ण बहुमत से सत्ता में आने का दावा कर रही है। ट्टवैली मेल सांध्य दैनिक’ इन खबरों की पुष्टि नहीं करता है लेकिन इन खबरों में कांग्रेस को 36 सीटों पर जीत के साथ सत्ता में आने की बात कही गई है जबकि भाजपा को 27 सीटों पर जीत के साथ दूसरी बड़ी पार्टी रहने की बात कही गई है।
इन खबरों की विश्वसनीयता इसलिए भी संदेह के घेरे में है क्योंकि इसे मतदान के बाद एलआईयू की रिपोर्ट के तौर पर पेश किया गया है। सवाल यह है कि अगर एलआईयू ने ऐसा कोई आकलन किया भी होगा तो क्या उसकी गोपनीयता को भंग किया जा सकता है। इस खबर में कांग्रेस को 36 सीटें तथा भाजपा को 27 सीटें मिलने के साथ—साथ बसपा को 4 सीटें मिलने व एक सीट यूकेडी को मिलने व दो अन्य को मिलने की बात कही गई है जबकि आप का राज्य में खाता न खुलने की बात भी कही गई है।
इस रिपोर्ट को इतना विस्तृत बनाया गया है कि इसमें सभी प्रमुख सीटों पर यह तक बताया गया है कि किस सीट पर किस पार्टी का प्रत्याशी जीत रहा है या बढ़त बनाए हुए हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मतगणना से पूर्व किया गया कोई भी आकलन सौ फीसदी सच नहीं होता है। सच वही होगा जो 10 मार्च को मतगणना के बाद सामने आएगा। फिलहाल निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी तरह के चुनाव पूर्व सर्वे पर रोक लगाई हुई है जो अंतिम चरण के मतदान समाप्त होने तक जारी रहेगी। जिसके मद्देनजर कोई भी सर्वे या एग्जिट पोल न ही दिखाया या प्रकाशित नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे दूसरे राज्यों में जहां अभी चुनाव होना बाकी है प्रभावित हो सकते हैं। चर्चा यह भी है कि इस तरह की खबर सोशल मीडिया पर एक राजनीतिक दल के नेता के बेटे द्वारा फैलाई गई है। जो भी हो सोशल मीडिया की इस खबर को लेकर राजनीतिक हलकों में खलबली मची हुई है।
उधर एलआईयू के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन खबरों से एलआईयू का कोई लेना देना नहीं है सोशल मीडिया पर ऐसे और भी कई लिस्टे वायरल हो रही हैं जिनमें कांग्रेस को 27 और भाजपा को 36 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है तो कोई त्रिशंकु विधानसभा बनने का दावा कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here