स्मैक तस्करी में दो सगे भाईयों सहित चार गिरफ्तार

0
728

देहरादून। नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दून पुलिस ने बीती रात दो भाईयों सहित चार नशा तस्करों को लाखों की स्मैक व हजारों की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीते कुछ समय से थाना सेलाकुई पुलिस को सूचनाए मिल रही थी कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र मे दो सगे भाइयों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भारी मात्रा में अवैध स्मैक की तस्करी व बिक्री की जा रही है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान तेज कर दिया गया। इस दौरान पुलिस को राजा रोड सेलाकुई के समीप एक संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोक कर उसमें बैठे चार लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से 34.29 ग्राम स्मैक व 4260 की नगदी बरामद हुई। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश व हाल किराएदार जमनपुर सेलाकुई मोहम्मद सोहेल पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई, साहिल अंसारी पुत्र अहमद नवी निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल जमनपुर सेलाकुई व आदित्य पुत्र दिवाकर निवासी विकासनगर देहरादून बताया। बताया कि सैफ मोहम्मद सोहेल एवं साहिल अंसारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश पीलीभीत के रहने वाले हैं। आरोपी मारुति जेन में फतेहगंज बरेली से सस्ते दामों में भारी मात्रा में स्मैक लेकर आते हैं तथा सेलाकुई, सहसपुर ,विकास नगर आदि स्थानों पर स्कूली छात्रों मजदूरों को ऊंचे दामों में बेचते हैं। बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here