शटरिंग चोरी मामले में सात महिलाओं सहित आठ लोग गिरफ्तार

0
272

देहरादून। शटरिंग चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चुरायी गयी सभी शटरिंग व वारदात में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 19 फरवरी को अनूप कुमार सोलंकी निवासी भानियावाला ने कोतवाली डोईवाला में तहरीर देकर बताया गया कि गणपति गार्डन के समीप मेरा नहर बनाने का काम चल रहा था, जिसमें मेरी लोहे की शटरिंग लगी थी। बताया कि 17 फरवरी की रात अज्ञात चोरों द्वारा मेरी निर्माण कार्य में लगी लोहे की शटरिंग की प्लेटें चोरी कर ली गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीते रोज सूचना मिली कि केशव पुरी की रहने वाली कुछ महिलाओं द्वारा चोरी की उस घटना को अंजाम दिया गया है तथा साहिल नाम का एक व्यक्ति भी उनके साथ शामिल है जो चोरी के माल को हरिद्वार की तरफ ले जाने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा केशवपुरी क्षेेत्र में चेकिंग शुरू कर दी गयी। चैंिकंग के दौरान पुलिस ने माजरी तिराहा से छोटा हाथी वाहन में सवार 7 चोरों (1 पुरुष, 6 महिला) को चोरी की गई शटरिंग सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम साहिल पुत्र हनीफ, इंदु पत्नी शिव चंद, अनीता पत्नी किशोरी साहनी, भीमा देवी पत्नी नंदू साहनी, मंजू पत्नी राकेश, किसनी पत्नी रामशरण व रानी पत्नी बबलू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला बताया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here