शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन

0
376

नई दिल्ली। शेयर मार्केट के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं रहे। 62 साल की उम्र में राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है।
उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आज सुबह आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लम्बे समय से बीमार थे। वह कुछ दिन पहले भी अस्पताल में भर्ती रहकर गए थे। आज सुबह दिल का दौरा पड़ने बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। अस्पताल लाते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उन्हें आखिरी बार आकासा एयर के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। उनकी अकासा एयरलाइंस के पहले विमान ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत विमानन क्षेत्र के कारोबारी आदित्य घोष और विनय दुबे के साथ मिलकर की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है, राकेश झुनझुनवाला अजेय थे। वह अपने पीछे फिनान्शियल वर्ल्ड में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here