शेयर मार्केट में पैसे लगाने के नाम पर करोड़ो ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

0
759

पिथौरागढ़। शेयर मार्केट में पैंसे लगाने के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले 2500 रूपये के ईनामी शातिर को पुलिस व एसओजी ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा बताया गया कि बीते 3 दिसम्बर को होशियार सिंह निवासी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर देकर बताया गया कि प्रकाश उपाध्याय पुत्र भुवन चन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम रजगोड़ा पिथौरागढ़ द्वारा शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर ज्यादा लाभांश देने का झांसा देकर उनसे 11 लाख रूपये हड़प लिये गये है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी की तलाश में जुटी कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी टीम को बीते रोज सूचना मिली कि उक्त आरोपी प्रकाश उपाध्याय बेरीनाग में देखा गया है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम द्वारा उसे बताये गये स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रकाश उपाध्याय शातिर किस्म का व्यक्ति है जिस पर कोतवाली पिथौरागढ़ व थाना बेरीनाग में 6 मुकदमें पंजीकृत है। बताया कि वह अपने ठिकाने लगातार बदल रहा था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया है। बताया कि वह अपने साथियों सहित अब तक लगभग 25 करोड़ की ठगी को ंअजंाम दे चुका है। जिसमें सात लोगों की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि अन्य की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here