ऋषिकेश मेयर का फेसबुक एकाउंट हैक करने वाला दबोचा

0
311

पूर्व में कर्मचारी रह चुका है आरोपी

देहरादून। ऋषिकेश मेयर अनिता ममंगाई का फेसबुक एकाउंट हैक करने वाले को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार युवक पूर्व में मेयर के फेसबुक को संचालित करता था तथा हटाये जाने पर उसके द्वारा इस प्रकार की हरकत की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश मेयर अनिता मंमगाई के जनसम्पर्क अधिकारी ने ऋषिकेश कोतवाली मे तहरीर देते हुए बताया कि मेयर नगर निगम ऋषिकेश का फेसबुक पर अनीता ममगाईं नाम से फेसबुक अकाउंट है कुछ समय पूर्व इसी अकाउंट पर अनीता ममगाईं नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया था जिसे वेरीफाइड भी कराया गया था। 21 अप्रैल 2022 को इस पेज पर एक मैसेज प्राप्त हुआ कि जिस पर यूअर फूल कंट्रोल आफ अनिता ममंगाई वाज रिमूवड लिखा हुआ था। जिसके पश्चात उनके द्वारा अपने आईटी सेल में शिकायत दर्ज की गई। 26 अप्रैल 2022 उस पेज पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गेम व अन्य पोस्ट अपलोड की जा रही है व वर्ष 2022 की बाकी सारी पोस्ट पेज से हटा दी गई है। जिससे यह प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त पेज से छेड़छाड़ की जा रही है उक्त पेज के ठीक होने तक यदि कोई भ्रामक या गलत पोस्ट अपलोड की जाती है तो उक्त पोस्ट की जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान एसटीएफ एवं साइबर क्राइम थाना से तकनीकी सहायता प्राप्त कर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी विपिन कुकरेती पुत्र ईश्वर प्रसाद कुकरेती निवासी प्रतीत नगर थाना रायवाला जनपद देहरादून के द्वारा अपने एमआई मोबाइल जिसके अंदर जिओ कंपनी के 02 सिम है का प्रयोग करते हुए उपरोक्त फेसबुक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ कर अनावश्यक रूप से पोस्ट अपलोड की गई है। जिसके गत दिवस उसको गिरफ्तार किया गया और मोबाइल फोन व जिओ के दोनों सिम को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि पूर्व में वह ही मेयर नगर निगम ऋषिकेश के फेसबुक पेज को संचालित करता था परंतु बाद में उसको इस कार्य से हटा दिया गया जिस कारण उसकेे द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here