रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का निधन

0
236


कानपुर। वेटेरन प्रोड्यूसर और हैदराबाद फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव के निधन की खबरों ने सबको सदमें में डाल दिया है। 87 साल के रामोजी पिछले काफी टाइम से बीमार थे साथ ही उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद उन्हें 5 जून को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। लंबे समय तक बीमार रहने के बाद 8 जून को सुबह रामोजी राव ने अपनी आखिरी सांसें ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामोजी राव के पार्थिव शरीर को पहले फिल्म सिटी में मौजूद उनके घर पर ले जाया जाएगा। रामोजी के निधन की खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। नरेंद्र मोदी से लेकर चिरंजीवी तक हर कोई उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, श्री रामोजी राव का निधन अत्यंत दुःखद है। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए। उनकी सेवाओं ने सिनेमा और पत्रकारिता के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी। अपने अथक प्रयासों से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन की दुनिया में उत्कृष्टता के नये मानक स्थापित किये हैं। रामोजी राव भारत के विकास को लेकर बहुत उत्साहित थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनके विशाल ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शांति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here