पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, निगमबोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

0
283

नई दिल्ली। राजू श्रीवास्तव इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं। 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव ने सुबह करीब 10:20 बजे आखिरी सांस ली। राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर हुआ। वह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर उनके भाई के घर दशरथपुरी में रखा गया था। जहां कई कलाकार उनके आखिरी दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। आखिरी विदाई देने हास्य जगत के कई सितारे और फैंस पहुंचे। कानपूर से भी कई दोस्त अंतिम विदाई देने आये। फैंस राजू श्रीवास्तव अमर रहे… के नारे लगा रहे हैं। राजू की शव यात्रा घर से 10 बजे एंबुलेंस में निकली थी. एंबुलेंस को फूलों से सजाया गया था और उसमें कॉमेडियन की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगायी गयी थी। उनकी शव यात्रा में हजारों की संख्या में फैंस शामिल हुए। हर किसी की आंखें नम हो गयी। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स लाया गया था। जब डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन किया तो कॉमेडियन के दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी। 15 दिन के बाद जानकारी सामने आई कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था, लेकिन उन्हें कभी होश नहीं आया। उनके ब्रेन ने भी कभी रिस्पॉन्स नहीं किया। उनके परिवार में उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तन, बेटी अंतरा श्रीवास्तव, बेटा आयुष्मान श्रीवास्तव, बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here