राजकुमार ठुकराल का भाजपा से इस्तीफा, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

0
566

देहरादून। टिकट न मिलने से नाराज भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज भाजपा से इस्तीफा दे दिया और वह निर्दलीय चुनाव लड़ने के मूड में है।
सूबे की सत्तारूढ़ भाजपा को आज दोहरा झटका लगा है एक तरफ टिहरी से भाजपा के सीटिंग विधायक धन सिंह नेगी ने टिकट न मिलने और किशोर उपाध्याय के भाजपा में आने और उन्हें टिकट दिए जाने से नाराज होकर भाजपा का दामन छोड़ दिया गया और वह कांग्रेस में शामिल हुए, वहीं दूसरी ओर अपना टिकट काटे जाने से नाराज होकर रुद्रपुर से दो बार के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया और वह अपने समर्थकों से सलाह करने के बाद निर्दलीय चुनाव मैदान में जाने की बात कह रहे हैं।
रूद्रपुर से दो बार विधायक रह चुके ठुकराल को भाजपा ने इस बार टिकट नहीं दिया और उनकी जगह शिव अरोड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया गया है जिससे राजकुमार ठुकराल नाराज थे। उन्होंने बीती रात अपने आवास पर अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई और आगे की रणनीति पर विचार किया। उनका कहना है कि उन्होंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया है और न कोई गलत काम किया है। फिर भी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं देकर उनका अपमान किया है। उन्होने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ चर्चा के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने पर फैसला लेंगे। जबकि भाजपा का व उनके कुछ समर्थकों का मानना है कि उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने का कोई फायदा नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here