कोलकाता में बारिश ने ढाया कहर, 5 लोगों की मौत

0
21


कोलकाता । पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कोलकाता ही नहीं पूरे दक्षिणी बंगाल का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव की वजह से दक्षिणी बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक मध्यम से तीव्र स्तर की बारिश प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो सकता है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में स्कूल बंद कर दिया गया है। हावड़ा के रेलवे यार्ड में घुटनों तक पानी घुस गया है। पानी में करंट लगने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश की राजधानी और उससे सटे हावड़ा के कई इलाकों में पानी भर गया है। कोलकाता शहर के प्रमुख बाजार और गलियों में जलजमाव की वजह से ट्रैफिक का बुरा हाल है। शहर के दक्षिणी इलाकों में भारी जलजमाव की वजह से बिजली की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं। बारिश और खराब मौसम की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में 25 सितंबर के आसपास भारी बारिश का अनुमान है। बुधवार को पूर्व और पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 25 सितंबर तक बारिश की वजह से अलग-अलग शहरों में लगे पंडाल बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। त्योहार का रंग भी फीका पड़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here