राहुल गांधी को दो साल की सजा

0
435

सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में सुनाई सजा
नहीं जाएंगे जेल, फैसला 30 दिन को स्थगित

सूरत। गुजरात राज्य के सूरत सेंशन कोर्ट ने आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 2019 के एक मानहानि के मामले में दोषी करार देते हुए उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकि अदालत ने अपने फैसले के अमल पर 30 दिन का स्थगन आदेश भी दिया गया। वहीं उन्हें उसी अदालत से फिलहाल जमानत भी दे दी गई है और वह जेल नहीं जाएंगे। लेकिन अगर उन्हें ऊपरी अदालत से राहत नहीं मिल पाती है तो उनकी लोकसभा की सदस्यता भी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक के कोलर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम को लेकर व्यंग करते हुए कहा गया था कि ज्यादातर चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है? राहुल गांधी के इस बयान को लेकर पूर्वेश मोदी द्वारा इसे मोदी बिरादरी का अपमान बताते हुए राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया। जिस पर पिछले 4 सालों से सुनवाई चल रही थी तथा राहुल गांधी अब तक चार बार अदालत में पेश हो चुके थे।
सूरत की सेशन कोर्ट में जब आज इस मामले पर फैसला सुनाया गया उस समय भी राहुल गांधी मौजूद थे हालांकि राहुल गांधी के अधिवक्ता द्वारा उन्हें दोषी ठहराए जाने के बाद कोर्ट से चुनावी बयानों का जिक्र करते हुए कहा था कि ऐसे सैकड़ों मानहानि के मुकदमे दर्ज होते हैं। राहुल गांधी ने जानबूझकर किसी समुदाय विशेष का अपमान नहीं किया है। उन्हें कम से कम सजा दी जाए लेकिन कोर्ट ने आईपीसी की धारा 504 के तहत दी जाने वाली अधिकतम 2 साल की सजा देने का ही फैसला सुनाया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कानूनी व्यवस्था के तहत अगर किसी एमएलए या एमपी को 2 साल या इससे अधिक की सजा होती है तो उसको अयोग्य घोषित मानकर उसकी सदस्यता रद्द करने की व्यवस्था है। सजा की घोषणा के बाद राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा ट्टसत्य उनका भगवान है तथा अहिंसा उसे प्राप्त करने का साधन’।
राहुल गांधी इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में जाएंगे या नहीं पता नहीं लेकिन उनके पास ऊपरी अदालत में इस फैसले को चुनौती देने के लिए 30 दिन का समय है। अदालत के इस फैसले के बाद जहां पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे केंद्र सरकार के इशारे पर की जाने वाली कार्यवाही बता कर विरोध प्रदर्शन किए हैं वहीं प्रियंका गांधी ने कहा है कि सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद की नीतियां अपनाकर राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहते हैं लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here