यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में प्रेस मालिक गिरफ्तार

0
435

दो करोड में हुआ था पेपर लीक का सौदा

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया। दो करोड में राजेश ने पेपर लीक करने का सौदा किया था।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी स्पेशल टॉस्क फोर्स अजय सिंह ने बताया कि यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ द्वारा जांच के दौरान पूर्व में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ टीम ने साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी केन्द्रपाल पुत्र भीम सिंह निवासी टीचर कालोनी धामपुर को 26 अगस्त को गिरफ्तार किया था। केन्द्रपाल ने पूछताछ में यह बताया कि पेपर आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस में छपा था यह प्रश्नपत्र कम्पनी के मालिक राजेश चौहान के माध्यम से प्राप्त हुआ था। एसटीएफ ने जब राजेश चौहान के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी की एवं कुछ अन्य गवाहों के बयानों व टेक्निकल साक्ष्य से यह प्रकाश में आया कि आरएमएस प्रेस का मालिक राजेश चौहान ही प्रश्नपत्र लीक का मुख्य आरोपी है। यही वह कडी है जिसके माध्यम से पेपर पहुंचाया गया एवं उत्तरखण्ड वीडीओ/वीपीडीओ भर्ती प्रश्नपत्र बडे स्तर पर लीक करवाया गया तथा कई अभ्यार्थियों को प्रश्नपत्र उपलब्ध करा कर करोडों रूपये का अवैध धन अर्जित किया गया। एसटीएफ ने राजेश चौहान को विभिन्न तिथ्यििों पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था जहां पर गहनता से पूछताछ की गयी। एसटीएफ ने जब राजेश चौहान की सम्पत्ति के सम्बन्ध में जांच की तो पाया कि राजेश चौहान की कम्पनी का टर्नओवर करीब 111 करोड रूपया वार्षिक के आसपास है। चौहान ने पूछताछ में बताया कि पेपर लीक का सौदा दो करोड रूपये में हुआ था। राजेश चौहान के पास करोडों की सम्पत्ति के साथ ही लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पार्टनशीप भी है। राजेश चौहान केन्द्रपाल से कई वर्षो से परिचित था। जिसके माध्यम से यह सारा खेल खेला गया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ 10 से 15 दिन के बीच इस मामले में जितने भी आरोपी है सबको गिरफ्तार कर लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here