उत्तराखंड के दिव्यांग शिक्षक प्रदीप नेगी के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तोड़ा प्रोटोकॉल

0
438

नई दिल्ली । शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 प्रदान किया गया । दिव्यांग शिक्षक प्रदीप नेगी को शिक्षक दिवस पर जब दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया तो कुछ ऐसा हुआ जिसकी हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। दिव्यांग शिक्षक प्रदीप नेगी को पुरस्कार देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटोकॉल तोड़कर मंच से उतरकर उन्हें सम्मानित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पर राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया । बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए राजकीय इंटर कॉलेज भेल में तैनात अध्यापक प्रदीप नेगी निवासी एकेश्वर ब्लॉक के भंडारी गांव पौड़ी गढ़वाल को चुना गया था । अवॉर्ड पाने वाले 45 शिक्षकों में जिन 6 शिक्षकों का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंटरेक्शन के लिए हुआ था, उनमें उत्तराखंड के प्रदीप नेगी भी शामिल हैं। जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके शिक्षण कार्य को लेकर जानकारी हासिल की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदीप नेगी से बात की और उनके उत्कृष्ट कार्यो की तारीफ भी की इस दौरान न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्कूल आकर कार्यों को देखने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here