भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति ने दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ

0
67


नई दिल्ली। भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिला दी हैं। प्रोटेम स्पीकर की शपथ में पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति भी मौजूद रहें। प्रोटेम स्पीकर का शपथ समारोह राष्ट्रपति भवन में हुआ। इसी के साथ अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र आज शुरू होने जा रहा है। संसद का ये सत्र भी नई सरकार के लिए किसी चुनौती कम नहीं है, क्योंकि पिछली बार के मुकाबले इस बार विपक्ष भी मजबूत स्थिति में है। प्रोटेम स्पीकर के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू सहित कई अन्य मंत्री उपस्थित थे। भर्तृहरि महताब ने हिन्दी में पद की शपथ ग्रहण की। शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें बधाई दी। शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़ और अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। प्रोटेम स्पीकर महताब नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राज्यसभा का सत्र बृहस्पतिवार से ही शुरू होगा। इस बार संसद में तमाम ऐसे मुद्दे उठेंगे, जिन पर मजबूत विपक्ष के सामने पार पाना आसान नहीं होगा। हालांकि बीजेपी के पास अन्य दलों का भी समर्थन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here