प्रत्याशियों के नाम तय नहीं, नामांकन प्रक्रिया शुरू

0
729

कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी करने में पिछड़ी
28 जनवरी तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो 28 जनवरी तक चलेगी। खास बात यह है कि अभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम तक तय नहीं किए गए हैं। इस दौड़ में कांग्रेस सबसे पीछे चल रही है।
उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर दूसरे दौर में चुनाव कराया जाना है जिसकी प्रक्रिया आज नामांकन पत्र भरे जाने से शुरू हो गई है। नामांकन पत्र भरे जाने के लिए 28 जनवरी अंतिम तिथि तय की गई है। नामांकन पत्र भरने की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है सभी जिला मुख्यालयों में स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गई है। नामांकन पत्र भरे जाने का आज पहला दिन है समाचार लिखे जाने तक दून में आज एक भी प्रत्याशी नामांकन पत्र भरने नहीं पहुंचा था।
भले ही उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच सही लेकिन आम आदमी पार्टी और बसपा तथा सपा भी चुनाव मैदान में है तथा क्षेत्रीय दल यूकेडी सहित अन्य कई दल भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रहे हैं। भाजपा जिसने कल अपने 59 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं उन्हें अभी पार्टी सिंबल नहीं दिया गया है तथा 11 सीटों पर अभी प्रत्याशी तय किए जाने बाकी है। उधर कांग्रेस जो एक सप्ताह से प्रत्याशी चयन को लेकर माथापच्ची कर रही है उसकी एक भी सूची जारी नहीं हो सकी है तथा आज देर शाम या रात तक 30 से 40 प्रत्याशियों की सूची जारी होने की संभावना जताई जा रही है। बसपा व आप भी अपने अपने पूरे प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है तथा सपा व यूकेडी का भी यही हाल है।
चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार इस बार नामांकन के दौरान कोई भी पार्टी और प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन नहीं कर सकेगा तथा नामांकन पत्र कक्ष में प्रत्याशी के साथ 2 से अधिक लोगों को नहीं जाने दिया जाएगा। इसलिए जलसे—जुलूस और ढोल—बाजे—गाजे के साथ नामांकन भरने प्रत्याशी नहीं जा सकेंगे। लेकिन प्रत्याशियों की सूची तय करने में दलों के पिछड़ने से प्रारंभिक दिनों में नामांकन प्रक्रिया सुस्त ही रहने की उम्मीद है। जबकि अंतिम दो—तीन दिनों में नामांकन पत्र भरने वालों की भीड़ बढ़ने की संभावना है। कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने रैलियों, जनसभाओं, रोड शो व नुक्कड़ सभाओं तक पर रोक लगाई हुई है जिसके अभी और बढ़ाए जाने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here