प्रधानमंत्री ने कुमांऊ को दी 17500 करोड़ की सौगात

0
691

शिलान्यास के पत्थर नहीं ये संकल्प शिलाएंः मोदी
कांग्रेस की सोच विकास से वंचित रखने वाली
विकास की कमी के कारण हुआ राज्य से पलायन

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां 17500 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला कर कहा कि हमारा उद्देश्य उत्तराखंड की सेवा, देवी देवताओं की सेवा करने जैसा है। उनका उद्देश्य था उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार को बचा लो। उन्होंने कहा कि आज हमने जो 17500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है वह मात्र पत्थर नहीं है संकल्प शिलांए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज जिस लखवाड़ जल विघुत परियोजना का शिलान्यास उन्होंने किया है वह नई परियोजना नहीं है। 1974 में इसके बारे में सोचा गया था वह 42 साल तक लटकी रही उन्होंने कहा कि मेरा सारा समय इसी में लग जाता है कि मैं ऐसे लटके हुए विकास कामों को ढूंढता रहूं। उन्होंने कहा कि मैं आपके काम में लगा हूं आप ऐसे लोगों का काम करने में लग जाओ जिन्होंने तुम्हारे विकास के कामों को रोक कर रखा हुआ था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास की योजनाओं पर जितना पैसा खर्च कर रही है उतना पहले किसी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दो विचारधारा बहती रही है एक विचारधारा है जो विकास से राज्य को वंचित रखने का काम कर रही है और दूसरी विचारधारा विकास को आगे बढ़ाने की विचारधारा है। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि विकास के अभाव में पहाड़ों की पीढ़ियां उजड़ गई, लोग पलायन कर गए, गांव के गांव खाली हो गए लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड के विकास का दशक होगा। आज जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है उनसे कुमाऊ की सड़कें और कनेक्टिविटी तथा स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज और उधम सिंह नगर में सेटेलाइट सेंटर के जरिए ऋषिकेश ऐम्स से जुड़ेगी। उन्होंने कहा कि मानसरोवर के प्रवेश द्वार को विकास से वंचित रखा गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक खेती, हर्बल उत्पाद और उत्तराखंड में बन रहे पावर प्रोजेक्ट प्रदेश की नई ताकत बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक पर्यटन का विकास इसलिए नहीं हो सका क्योंकि इसके लिए न तो अच्छी सड़कें थी न संचार और स्वास्थ्य सुविधाएं। लेकिन अब हम इसे दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। अब टूरिज्म का केंद्र बनता जा रहा उत्तराखंड विश्व भर के लोग उत्तराखंड की ओर देख रहे हैं।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया। मंच पर सांसद माला विजयलक्ष्मी, रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य मंत्री अजय भट, अजय टम्टा, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, डॉ हरक सिंह सहित तमाम मंत्री व विधायक मौजूद थे।


हल्द्वानी के विकास को अलग से दो हजार करोड़ का पैकेज
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुमाऊं क्षेत्र के विकास के लिए 17500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन ही नहीं किया अपितु हल्द्वानी शहर के विकास के लिए अलग से दो हजार करोड़ के पैकेज का भी ऐलान करते हुए कहा कि इससे हल्द्वानी शहर की सीवरेज, पेयजल, सड़क और स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा। जिससे हल्द्वानी के लोगों के जन सुविधाओं का विकास हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here