पुलिस ने जनपद में हुई दस चोरियों का खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया

0
501

देहरादून। पुलिस ने जनपद की दस चोरियों का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि जनपद में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ था। जिसके चलते सभी थाना क्षेत्रों में चोरी का खुलासा करने व चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि रायवाला थाना क्षेत्र में भी दो मकानों का ताला तोडकर वहां से लाखों के जेवरात चोरी होने के मुकदमें दर्ज हुए थे जिसके बाद रायवाला थाना पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तथा पुराने चोरों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की गयी। एसएसपी ने बताया कि आज रायवाला थाना पुलिस को सूचना मिली कि उनके क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन लोग मोतीचूर फाटक से हरिद्वार की तरफ पैदल जा रहे है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मोतीचूर फाटक के पास तीन लोग जाते हुए दिखायी दिये पुलिस ने उनको रूकने का इशारा किया तो वह भाग खडे हुए। पुलिस टीम ने पीछा कर उनको थोडी दूरी पर दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम हिमायत खान उर्फ हिम्मत खान पुत्र सहादत खान, बसत पुत्र जयकिशन व कुनाल पुत्र छोटू सभी निवासी मद्रासी कालोनी कंकरखेडा मेरठ बताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह नग बेचने के बहाने मौहल्लों में घुमते हैं तथा जो घर बंद मिलता था उसमें रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। तीनों ने रायवाला, रायपुर, डोईवाला व ऋषिकेश में चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के जेवरात व नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here