पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से किया नामांकन

0
94


लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट के लिए तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रस्तावक मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन दाखिल करने से पहले गंगा तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। साथ ही ‘काशी के कोतवाल’ बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन किया।प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह दशाश्वमेध घाट पर पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच गंगा का पूजन किया और आरती की। यहां से प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। प्रधानमंत्री नमो घाट से सड़क मार्ग से मैदागिन स्थित बाबा कालभैरव मंदिर में पहुंचे और उन्होंने मंदिर में दर्शन किया। पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने जाते समय उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अनेक पार्टी नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी आज (14 मई) अपने लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सोमवार को वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (13 मई) शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद एक मेगा रोड शो किया। करीब 6 किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक काशी की सड़कों पर भगवा झंडे लहराते समर्थक कतार में खड़े थे। पीएम मोदी ने इसके पहले 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here