पति—पत्नी की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

0
277

अवैध सम्बन्धों और पैसों के लेन देन को लेकर की गयी थी हत्या

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में हुई दम्पत्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार हो गये हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दोहरा हत्याकंाड अवैध सम्बन्धों और पैसों के लेन देन को लेकर करना बताया गया है।
डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजेे गुरप्रीत सिंह ने थाना पटेल नगर को सूचना दी कि विघा विहार फेस—2 पथरी बाग में एक व्यक्ति द्वारा दो लोगों का मर्डर कर दिया गया है। बताया कि मैं उसी बिल्डिंग में ऊपर वाले फ्लैट में रहता हूं, करीब दो से ढाई बजे के बीच नीचे के फ्लैट से काफी शोर शराबा सुनकर हम नीचे आये और हमने उक्त फ्लैट एक व्यक्ति को बाहर आते देखा। जिसने बताया कि मैने इस फ्लैट में रह रहे दोनों लोगो की हत्या कर दी है, इतना कहकर वह वहां से भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर हमने उसे कमरे में ही बंद कर दिया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो पाया कि वह व्यक्ति फ्लैट में पिछले कमरे से बाहर निकल कर भाग चुका है। इस पर उसकी खोजबीन शुरू की गयी। जिसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया गया। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम हरद्वारी लाल पुत्र स्व. बदलू हाल निवास विघा विहार बताया। बताया कि हम तीनों पहले लालपुल समीप रहते थे। पिछली 11 तारीख को ही हम यहंा रहने आये है। बताया कि सपना व उसके पति राजेन्द्र ंिंसंह डोगरा के द्वारा कई बार मुझसे पैसे उधार लिये गये थे तथा वर्तमान में भी इन दोनो ने मुझसे 40 हजार रूपये लिये थे। बताया कि इस के एवज मेेंं मेरे सपना के साथ नाजायज ताल्लुक बन गये थे। बीती रात को हमारे कुछ अन्य जानने वाले साथी लक्ष्मी, आतिफ और डबराल जी इसी फ्लैट में बबलू व सपना के साथ बैठकर शराब पी रहे थे, नशे की हालत में पैसों के लेन—देन को लेकर मेरी सपना और उसके पति के साथ कहासुनी हो गयी। झगडा बढता देखकर लक्ष्मी, आतिफ तथा डोभाल जी वहां से चले गये। उन लोगो के जाने के बाद मैने सपना के साथ सम्बन्ध बनाने की कोशिश की तो सपना व उसके पति बबलू द्वारा इसका विरोध किया गया। जिस पर मुझे गुस्सा आ गया गया और मैंने रसोई से तवा लाकर उससे सपना व उसके पति के सर व मुहं पर वार कर दिया गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। हाथापाई के दौरान मेरे सिर में चोट लग गयी थी। बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद मैं जब भागने की फिराक में था तो लोगों ने मुझे पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया। जहंा से मैं भाग निकला और पुलिस गिरफ्त में आ गया। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here