पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

0
572

मैदानी जिलों में बारिश, लुढ़का पारा
8—9 जनवरी को भारी वर्षा व बर्फबारी का अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में बीते कल से मौसम का मिजाज बदला हुआ है सूबे के पर्वतीय जनपदों में लगातार बर्फबारी का सिलसिला जारी है वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 8—9 जनवरी को पश्चिमी विच्छोभ की सक्रियता के कारण भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके मद्देनजर सैलानियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते कल से बर्फबारी हो रही है। राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के 22 सौ मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की और 3000 से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की खबरें हैं। उत्तरकाशी की भ्ौरव घाटी में बीआरओ कैंप नेमलांग में तथा हाईवे पर भारी बर्फबारी की खबर है वही सुक्खी, थराली में भी बर्फबारी हुई है। चमोली के औली, हेमकुंड साहिब व बद्रीनाथ में भी बर्फ की मोटी चादर भी चुकी है। गंगोत्री और हर्षिल क्षेत्र में बर्फबारी के कारण पारा इतना नीचे चला गया है कि सभी नाले खाले व झरने जम गए हैं। उधर पिथौरागढ़ व बागेश्वर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की खबरें हैं।
सूबे की राजधानी देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर में कल से ही कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विच्क्षोभ की सक्रियता से 8 व 9 जनवरी को राज्य के ऊपरी हिस्सों में भारी बर्फबारी होगी तथा मैदानी वाले भागों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी तथा तापमान और नीचे लुढ़केगा। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य में आने वाले पर्यटकों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here