ऑपरेशन स्माईल : पुलिस ने 32 हजार गुमशुदा लोगों को तलाश कर परिजनों को सौंपा

0
266

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस ने आपरेशन स्माईल के तहत ढाई साल में गुमशुदा हुए 39 हजार लोगों में से 32 हजार को तलाश कर परिजनों को सौप दिया।
आज यहां पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा ऑपरेशन स्माइल अभियान तथा प्रदेश में गुमशुदा बच्चों, महिला व पुरूषों की समीक्षा की गयी। उन्होंने बताया कि समीक्षा में पाया कि प्रदेश में विगत 23 वर्षों (वर्ष 2000 से 31.08.2023 तक) में कुल बालक—5662, बालिका—4896, महिला—12701 व पुरूष—13784 गुमशुदा हुये, जिनमें से बालक—5437, बालिका—4705, महिला—11399 व पुरूष—11174 को बरामद किया गया। उक्त अभियान में गुमशुदाओं को तलाश करने हेतु जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में चार टीम, शेष जनपदों व रेडवेज में एक टीम (कुल 26 टीम) का गठन किया गया। प्रत्येक टीम में उपनिरीक्षक—1, आरक्षी—4 को नियुत्तQ किया गया। ऑपरेशन स्माइल में 01 सितम्बर 2023 से 15 सितम्बर 2023 तक कुल 568 गुमशुदाओं को बरामद किया जा चुका है। बरामद गुमशुदाओं में से उत्तराखण्ड राज्य के पंजीकृत बालक—07, बालिका—27, पुरूष—213 व महिला—283 व 38 अपंजीकृत गुमशुदाओं को बरामद किया गया है। इस अभियान में वर्ष 2015 से वर्ष 2021 तक बालक—1578, बालिका—643, महिला—604 व पुरूष—430 (कुल—3255 गुमशुदा) को बरामद किया गया है। इस प्रकार ऑपरेशन स्माइल में अब तक कुल 3823 गुमशुदाओं को बरामद किया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा ऑपरेशन स्माइल में अधिक से अधिक गुमशुदाओं को तलाश किये जाने हेतु समस्त जनपदों को निर्देशित किया गया है। गुमशुदाओं को तलाश किये जाने हेतु सर्व सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here