आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत तीन घायल, 400 बकरियों ने भी दम तोड़ा

0
713


देहरादून। राज्य में हो रही भारी बारिश के बीच जहंा एक स्थान पर बिजली गिरने से एक युवक की मौत व तीन घायल हुए है। वहीं दूसरे स्थान पर गिरी बिजली की चपेट में आकर 400 बकरियों की मौत हो गयी है।


आकाशीय बिजली गिरने की एक घटना उत्तरकाशी के पुरोला तहसील के अंतर्गत ग्राम कंडियाल में हुई है। यहंा ग्राम कंडियाल गांव में खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से अभिषेक(20)पुत्र धीरपाल सिंह की मौत हो गई। जबकि निखिल (17)पुत्र खुशपाल अशोक (14)पुत्र धीरपाल व चंद्र सिंह (58) पुत्र जयपाल सिंह गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के बार हायर सेंटर रैफ कर दिया गया है। आकाशीय बिजली गिरने का दूसरा मामला जनपद बागेश्वर में सामने आया है। यहंा झुनी पांखुटॉप में बिजली का कहर आफत बनकर टूटा। यहंंा बिजली की चपेट में आकर चरवाहों की 400 बकरियों की मौत हो गयी है। सूचना मिलते ही पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी के लिए रवाना हुई, मौके पर मुआयने के दौरान घटनास्थल पर बिजली गिरने से 400 बकरियों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जिससे चरवाहों का भारी नुकसान हुआ है। विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने दूरभाष के माध्यम से राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर शीघ्रता मुआवजे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here