अब शेयर बाजार से कमाई नहीं कर पाएंगे अरशद वारसी

0
5287
  • सेबी ने शेयर बाजार में कारोबार करने पर लगाया प्रतिबंध


मुंबई। शेयर मार्केट रेगुलेटर सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) ने बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी और 57 अन्य संस्थाओं को 1-5 साल के लिए शेयर बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन पर यूट्यूब चैनलों के जरिए निवेशकों को साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर खरीदने की सलाह दी गई थी। इन पर शेयर बाजार निवेशकों को गुमराह करने और लाखों रुपये की अवैध कमाई करने के आरोप हैं। सेबी की जांच में पाया गया कि इस स्कीम से अरशद वारसी ने 41.70 लाख और उनकी पत्नी ने 50.35 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है। इसके लिए इन दोनों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
सेबी ने साधना ब्रॉडकास्ट (अब क्रिस्टल बिजनेस सिस्टम लिमिटेड) के प्रमोटरों सहित 57 अन्य संस्थाओं पर भी 5 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना भी लगाया है। सेबी का कहना है कि इन सभी ने मिलकर कुल 58.01 करोड़ की गैरकानूनी कमाई की है इसलिए अब इन्हें पूरी रकम 12 परसेंट ब्याज के साथ लौटानी होगी।
सेबी की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इस पूरे ऑपरेशन के पीछे मास्टरमाइंड गौरव गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता और मनीष मिश्रा थे। सेबी की 109 पन्नों की अंतिम रिपोर्ट में यह भी कहा गया, साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के रजिस्ट्रार कंपनी में डायरेक्टर रहे सुभाष अग्रवाल ने मनीष मिश्रा और प्रमोटरों के बीच मध्यस्थता की भूमिका निभाई थी। सेबी का कहना है कि निवेशकों को गुमराह करने की स्कीम का प्लान इन लोगों ने ही मिलकर बनाया। इसके अलावा, मार्केट रेगुलेटर ने यह भी पाया कि पीयूष अग्रवाल और लोकेश शाह ने मनीष मिश्रा और एसबीएल के प्रमोटरों को अपने अकाउंट्स का इस्तेमाल हेरफेर करने के लिए दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here