लापता छात्राओं का नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों ने किया एसएसपी कार्यालय का घेराव

0
170


हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा से पिछले तीन दिन पहले लापता हुई 2 छात्राओं का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। आक्रोशित परिजनों ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ रविवार को एसएसपी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष का एक युवक हिंदू समाज की दो बच्चियों को लेकर गुरुवार शाम से गायब है और पुलिस केवल गुमराह कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने तत्काल बच्चियों को ढूंढ़ने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और एसएसपी कार्यालय में धरना दिया। वहीं मामले को लेकर एडिशनल एसपी प्रकाश आर्य का कहना है की पुलिस की टीम बच्चियों की बरामदगी के लिए लगी है। जल्द ही दोनों किशोरियों को सकुशल ढूंढ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here