एनआईए ने 51 हमास के झंड़े, 68 लाख कैश जब्त किए

0
196


मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र में आईएसआईएस के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। इस ऑपरेशन में एनआईए ने न सिर्फ हथियार बल्कि नकदी, डिजिटल डिवाइस और हमास के झंडे भी जब्त किए हैं। एनआईए ने हाल ही में महाराष्ट्र में आईएसआईएस मॉड्यूल को निशाना बनाते हुए एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया। महाराष्ट्र और कर्नाटक में कुल 44 जगहों पर तलाशी ली गई, जिनमें से अधिकतर छापे महाराष्ट्र में हुए। खासकर मुंबई के पास पद्घा-बोरीवली गांव में। भिवंडी के पडघा गांव में एक साथ एक विशेष ऑपरेशन हुआ जिसमें 15 व्यक्तियों को गिरफ्तारी किया गया। इसमें मुख्य आरोपी साकिब नाचन भी शामिल था। इसकी पहचान महाराष्ट्र आईएसआईएस मॉड्यूल के नेता के रूप में की गई थी। ऑपरेशन के दौरान, एनआईए ने पडघा बोरीवली गांव, ठाणे शहर, पुणे, मीरा भयंदर और अंधेरी में कार्गो हवाई अड्डा क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी की। अधिकारियों ने 68 लाख रुपये कैश, एक पिस्तौल, 2 एयर गन, 10 मैगजीन, 8 तलवारें, हमास देश के 51 झंडे, 38 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप जब्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here