एनआईए ने दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख, छोटा शकील पर 20 लाख का इनाम रखा

0
267

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच एजेंसी ने ‘डी’ कंपनी पर शिकंजा कसते हुए 90 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपये का इनाम रखने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही गैंगस्टर छोटा शकील पर भी 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। एनआईए ने भारत हथियार, विस्फोटक, ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगाने के लिए डी कंपनी पर शिकंजा कसा है। एक ओर दाऊद पर 25 लाख, छोटा शकील पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है तो दूसरी ओर गिरोह के तीन अन्य सदस्यों टाइगर मेमन, अनीस इब्राहिम और जावेद चिकना पर 15-15 लाख का इनाम घोषित किया गया है। एनआईए का कहना है कि दाऊद भारत में हथियार, विस्फोटक और ड्रग्स की तस्करी के लिए एक खास यूनिट बना रहा है। इसमें पाकिस्तान की आईएसआई और कुछ आतंकी संगठन उसकी मदद कर रहे हैं। इससे पहले 9 मई को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने डी कंपनी पर बड़ा एक्शन लेते हुए मुंबई के 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये ठिकाने दाऊद के शार्प शूटर्स, तस्करों, डी-कंपनी के रियल एस्टेट मैनेजर से जुड़े हुए थे। इसके अलावा कई हवाला ऑपरेटर्स पर भी छापेमारी हुई थी। डी कंपनी संयुक्त राष्ट्र द्वारा बैन आतंकी संगठन है। वहीं 1993 में हुए मुंबई धमाकों के आरोपी दाऊद को 2003 में यूएन ने ग्लोबल आतंकी माना था। उस पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here