नेक नियत वालों का साथ जनता कभी नहीं छोड़तीः मोदी

0
279

अटकाने, भड़काने वालों से सावधान रहें
भाजपा ही कर सकती है उत्तराखंड का विकास

अल्मोड़ा। इस बार का चुनाव भाजपा नहीं उत्तराखंड की जनता लड़ रही है इसलिए इस बार भाजपा जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। जो लोग भ्रम फैला रहे हैं वह अल्मोड़ा आकर इस जनसैलाब को देखें और उनके उत्साह को देखें। हमारी नियत नेक है और नेक नियत वालों का जनता कभी साथ नहीं छोड़ती है। उत्तराखंड का विकास मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज यह बात अल्मोड़ा में आयोजित विजय संकल्प सभा में बोलते हुए कही। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस फूट डालो और राज करो वाली पार्टी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं हर बार आपके बीच आता हूं क्या कांग्रेस का कोई नेता आपके पास आता है? उन्होंने कहा कि वैसे भी कांग्रेस के पास अब नेता है ही कहां पार्टी के नाम पर बस भाई—बहन ही बचे हैं।
मोदी ने कहा कि भाजपा ने राज्य में जिन विकास कार्यों की शुरुआत की है वह रुकने नहीं चाहिए इसलिए राज्य में फिर से डबल इंजन सरकार की जरूरत हैैै। अगर वह सत्ता में आए तो इन विकास के कामों पर फिर से ब्रेक लग जाएगा। विकास को अपनी सर्वाेच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने केंद्रीय बजट में पर्वतमाला योजना की घोषणा की है। जिससे पहाड़ों में कनेक्टिविटी को और अधिक बेहतर किया जाएगा, आधुनिक रोपवे बनाए जाएंगे। हमने राज्य के सीमांत जिलों के गांवों के विकास के लिए बांब्रेड विलेज योजना तैयार की है। सीमा के अंतिम गांव तक अच्छी सड़कें और संचार सुविधा प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पहाड़ के बारे में कहा जाता है कि पहाड़ का पानी और जवानी उसके काम नहीं आता है हम इसे पलट कर दिखाएंगे। अब पहाड़ का पानी और जवानी दोनों राज्य के काम आएगा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक पहाड़ के लोगों को यह सोचने पर विवश किया कि वह कहां जाएं और क्या करें? पलायन राज्य की सबसे बड़ी समस्या रही है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। राज्य में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने होमस्टे के कंसेप्ट की तारीफ करते हुए कहा कि पहाड़ की महिलाएं इतनी मेहनतकश है कि वह कुछ भी कर सकती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत 2025 तक हर घर में पानी पहुंचा देंगे और महिलाओं को बंटा लेकर पानी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। अब तक 8 लाख घरों तक हम पानी के कनेक्शन पहुंचा चुके हैं। तथा इस पर हम 60 हजार करोड़ खर्च करने वाले हैं। राज्य की सड़के और रेल सुविधाएं बढ़ाने पर लगातार काम हो रहा है उन्होंने कहा कि आप लटकाने वाले और भटकाने वालों से सावधान रहें वरना वह फिर राज्य के विकास पर ब्रेक लगा देंगे।

हरदा तो वाकई हारदा हैः शिवराज
हरिद्वार। उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी को केकड़ा पार्टी बताने के बाद आज फिर हमला बोलते हुए कहा कि मैं सोचता था कि हरदा कांग्रेस के बड़े नेता हैं उन्हें लोग हारदा क्यों कहते हैं? उन्होंने कहा कि मैंने जब हरदा का चुनावी रिकॉर्ड देखा तो मुझे समझ आया कि हरदा तो वाकई हारदा नेता है। हरदा पांच बार लोकसभा चुनाव हार चुके हैं और दो बार विधानसभा चुनाव। ऐसे में लोग उन्हें हारदा नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। वह कहते हैं कि मैंने 10 बार चुनाव लड़ा है और 10 बार जीता हूं कभी एक बार भी अपना चुनावी क्षेत्र नहीं बदला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here