मसूरी में चल रहे आनलाइन सैक्स रैकेट का खुलासा, दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

0
561

देहरादून। मसूरी में चल रहे ऑनलाइन सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अन्तर्राज्जीय गिरोह के सरगना व दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार सरगना बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को ऑनलाइन साइट जस्ट डायल के माध्यम से संपर्क कर सैक्स रैकेट चलाता था।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ लोग मसूरी में ऑनलाइन सैक्स रैकेट चला रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी व एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग सेल द्वारा गोपनीय जांच कर मसूरी क्षेत्र में ऑनलाइन अनैतिक व्यापार में संलिप्त लोगों की जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि हरियाणा के कुछ व्यक्ति स्पा सर्विस के नाम पर मसूरी में विभिन्न जगह से अनैतिक व्यापार हेतु बाहरी राज्यों से महिलाओं को लाकर ऑनलाईन सैक्स रैकेट चला रहे हैं। सूचना पर पुख्ता जानकारी मिलने पर एसओजी व एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग सेल की संयुक्त टीम द्वारा बीती रात मसूरी में ऑनलाईन स्पा सर्विस चलाने वाले गिरोह के तीन पुरुष व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उक्त अपराधियों से एक स्विफ्ट व एक ब्रिजा कार बरामद की गयी। जिससे वह लोग अनैतिक व्यापार में शामिल महिलाओं को लाने व ले जाने का कार्य किया करते थे। पूछताछ में गिरोह के सरगना किशन उर्फ सोनू ने बताया कि लॉकडाउन से पहले वह मसूरी के होटलों में काम करता था तथा लाकडाउन के बाद वह अपने घर हरियाणा चला गया था। विगत माह ही वह मसूरी आया व उसने स्पा सर्विस के नाम पर जस्टडॉयल व अन्य ऑनलाइन टेलिफोनिक साइट्स पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया व स्पा सर्विस की आड़ में सैक्स रैकेट चलाने लगा। पुलिस के अनुसार किशन व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को लड़कियों की फोटो भेज कर उनसे ऑनलाइन पेमेंट लेकर उन्हें अनैतिक व्यापार हेतु मसूरी के विभिन्न स्थानों पर महिलाएं उपलब्ध कराता था। बहरहाल संयुक्त टीम द्वारा उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम किशन उर्फ सोनू पुत्र बलवीर सिंह निवासी बीबीपुर जींद, अमरजीत पुत्र सुरेश निवासी ग्राम मोहल्ला गुप्ता कॉलोनी हरियाणा, स्वप्न मंडल पुत्र दुलाल मंडल निवासी पश्चिम बंगाल, कंचन गुप्ता मनोज गुप्ता निवासी सरस्वती विहार पश्चिमी दिल्ली, सुधा देवी पत्नी भूरा सिंह निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here