नाबालिग युवक की हत्या का खुलासा, एक गिरफ्तार

0
136
  • अवैध सम्बन्ध व करोड़ों की सम्पत्ति बनी हत्या का कारण

हरिद्वार। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुई नाबालिग युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से मृतक का मोबाइल व खून सनी टीशर्ट भी बरामद की गयी है। हत्या का मुख्य कारण अवैध संबन्धों में बाधा बनना व करोड़ों की सम्पत्ति का लालच बताया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीती एक जनवरी को बाल्मिकी बस्ती थाना कनखल निवासी संयोगिता पत्नी स्व. जितेन्द्र द्वारा अपने बेटे यश उर्फ कृष उम्र 17 वर्ष की हत्या के सम्बन्ध में थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि 31 दिसंबर को मृतक यश उर्फ कृष उर्फ सिटी नए साल की खरीददारी करने अपनी मां संयोगिता के कहने पर अमित कटारिया उर्फ खली के साथ शाम 5 बजे के आसपास कनखल के लिए निकला था। देर रात तक कृष तो घर वापस न लौटा लेकिन देर रात करीब 1 बजे अमित कटारिया मृतक की मां सयोगिता के मिस्सरपुर वाले घर पर आया और बताया कि कृष शायद अपने दोस्तों के साथ चिलम फुंकने गया है। जिसके बाद अमित ने अगली सुबह नाटक करते हुए एक स्थान से कृष का शव बरामद करवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि नाबालिग युवक की हत्या की गयी है। जिसके सिर पर चोटों व गले पर निशान बने थे। जिस पर पुलिस ने संभावित हत्यारोपी अमित कटारिया को बीती शाम दबोच लिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक की मां संयोगिता उसकी रिश्ते में चाची लगती है जो अपने पति के मरने के बाद कनखल स्थित मकान में अपने इकलौते बेटे के साथ रहती थी तथा हत्यारोपी के अपनी चाची संयोगिता के साथ अवैध सम्बन्ध थे। मौहल्ले में अवैध संबंधों की चर्चा चलने पर संयोगिता द्वारा एक मकान मिस्सरपुर में बनवाया गया। जिस कारण अब दोनों को तालुकात बनाने में कोई दिक्कत नहीं थी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी की नजर संयोगिता के कनखल एवं मिस्सरपुर स्थित सवा करोड़ से ऊपर की संपत्ति पर थी जिसका एकलौता वारिस कृष था। गत दो माह से कृष संयोगिता और अमित कुमार को मिलने में मना करता था इस बात की जानकारी भी संयोगिता ने अमित को दी थी। संपत्ति के लालच और अवैध संबंधों में बाधा बनने के चलते अमित ने कृष की हत्या की योजना बनायी और इस योजना को अमलीजामा पहनाते हुए उसे 31 दिसंबर की रात अपने साथ ले गया और सबसे पहले अपने परिचित राहुल और विशाल के साथ मिस्सरपुर के आसपास चारों ने शराब पी। शाम 7 बजे के आसपास अमित ने उन दोनों लड़कों को घर भेज दिया और यश को ज्वालापुर खरीददारी के लिए ले गया। उसके बाद यश को बैरागी के पास ले जाकर फिर शराब पिलाई और जब कृष नशे में हो गया तो पहले रस्सी से गला दबाकर और फिर सिर पर पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर दी।
एसएसपी ने बताया कि तत्पश्चात आरोपी ने शव और स्कूटी बैरागी के पास ढलान में नीचे नदी की ओर लुढ़का दी ताकि घटनाक्रम को एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके। आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने मृतक यश उर्फ कृष का मोबाईल फोन व आरोपी अमित के द्वारा पहनी गयी टीशर्ट बरामद की है। एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी अभियुत्तQ अमित कटारिया उर्फ खली पुत्र अशोक कटारिया निवासी रविदास बस्ती थाना कनखल जनपद हरिद्वार का निवासी है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here