मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिया

0
211


नई दिल्ली। मोनू मानेसर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नूंह हिंसा और तीन मुस्लिम पुरुषों की हत्याओं से संबंधित मामलों में फरार गोरक्षक मोनू मानेसर को आज पुलिस ने गुरुग्राम से हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस ने मोनू को हिरासत में ले लिया और अब उसे राजस्थान पुलिस को सौंपा जाएगा। मोनू मानेसर की हिरासत का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पुलिस जाल बिछा कर आरोपी को पकड़ लेती है। मोनू मानेसर पर दो युवकों जुनैद (35) और नासिर (27) की मौत के मामले में मुख्य आरोपी है। जिनके जले हुए शव 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में एक कार में पाए गए थे। इन दो लोगों की हत्या को लेकर दर्ज एफआईआर में नामजद आरोपी वह 21 में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले सात महीने से फरार था। इसलिए रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा पुलिस उसे राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है। मोहित यादव उर्फ ​​मोनू मानेसर, हरियाणा में बजरंग दल की गौरक्षक इकाई गोरक्षा दल का प्रमुख है। इसके अलावा, मोनू कथित तौर पर हरियाणा और राजस्थान में पशु तस्करों के खिलाफ बजरंग दल के अभियान का नेतृत्व कर रहा है। वह गुरुग्राम में बजरंग दल के जिला संयोजक भी हैं। हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि नूंह जिले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़पें हुईं। अफवाहें फैलने के बाद कि भिवानी हत्याओं का मुख्य आरोपी फरार गोरक्षक मोनू मानेसर भी इस कार्यक्रम में शामिल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here