मोदी की रैली से भाजपा का चुनावी शंखनाद कल

0
295

मोदी के दौरे से 2017 की तरह बदलेगा माहौल
प्रधानमंत्री कर सकते हैं सौगातों की बरसात

देहरादून। कल प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड आएंगे, उम्मीद की जा रही है कि चुनाव से पूर्व होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा एक बार फिर उत्तराखंड वासियों को कई सौगातें देकर जाने वाला है। उनके इस दौरे से भाजपा के पक्ष में फिर वैसा ही चुनावी माहौल तैयार होगा जैसा 2017 में हुआ था। उनके दौरे को लेकर भाजपा नेताओं में खासा उत्साह है उनका मानना है कि चुनाव जीतने के लिए अकेले मोदी ही काफी हैं।
यह पूर्व निर्धारित और सुनिश्चित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपनी जनसभा में राज्य के विकास के लिए कुछ वैसी ही घोषणाएं करेंगे जैसी उन्होंने 2017 के चुनाव से पूर्व इसी परेड ग्राउंड के मैदान में की थी। इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने चारधाम ऑल वेदर रोड जैसी बड़ी परियोजनाओं की घोषणा करते हुए राज्य के लोगों से डबल इंजन सरकार बनाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली से सूबे की राजनीति का ऐसा माहौल बदला था कि कांग्रेस की न सिर्फ करारी हार हुई थी अपितु 70 में से 57 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ भाजपा ने एक नया इतिहास रच डाला था। अब एक बार फिर भाजपा नेताओं को मोदी के इस दौरे और विजय संकल्प रैली से यह उम्मीद है कि मोदी एक ऐसी जन लहर पैदा करके जाएंगे कि भाजपा सूबे की सत्ता में दोबारा आ कर नया इतिहास रचेगी और अब की बार 60 पार के नारे को हकीकत में बदलने में सफल हो सकेगी।
अपने इस चुनावी दौरे में प्रधानमंत्री क्या—क्या सौगाते प्रदेश को देने वाले हैं उनके बारे में मोदी के दौरे से पहले ही सब जान चुके हैं। चुनाव पूर्व किए जाने वाले इस दौरे में लोकार्पण और शिलान्यास किए जाने वाले कामों की लंबी फेहरिस्त है लेकिन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे जिसके बनने से दिल्ली और देहरादून की यात्रा आधे समय में ही संभव होगी, के अलावा दून इकोनामिक कॉरिडोर आदि प्रमुख है। कुल मिलाकर 16 से 18 हजार करोड की सौगातें कल मोदी द्वारा राज्य को दी जा सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी की कल परेड ग्राउंड में होने वाली बड़ी जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इनमें जिला प्रशासन द्वारा जनसभा के मद्देनजर कल के लिए रूट प्लान तय किया जा चुका है, सुरक्षा एजेंसियों भी मोर्चा संभाल चुकी हैं। मोदी कल क्या कहेंगे अब सभी को बस उनका इंतजार है। ट्टमोदी आयेंगे उत्तराखण्ड के अच्छे दिन लायेगें,।


पीएम मोदी को सुनने को लोग बेकरार : धामी
cm dhami k pryaso se char dham yatra suru

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दल—बल के साथ एक बार फिर जनसभा की तैयारियों को जांचने परखने के लिए परेड ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने मोदी के मंच और लोगों की सिंटिंग व्यवस्था को देखा और दिशा निर्देश भी दिए।
धामी ने कहा कि सूबे की जनता पीएम मोदी को सुनने के लिए बेकरार है। दूरदराज से लोगों का आना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी का देवभूमि के प्रति जो स्नेह व प्यार है वह कल हमें फिर मिलने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मोदी का 2 माह में यह तीसरा उत्तराखंड दौरा है। वह 7 अक्टूबर को ऋषिकेश एम्स आए थे तथा 5 नवंबर को केदारधाम आए थे जहां उन्होंने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here