पुरोला विधायक के पत्र का गलत इस्तेमाल

0
339

डीएम से लेकर सीएम कार्यालय तक भेजा गया पत्र

देहरादून। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के लेटर हेड का गलत इस्तेमाल कर उसको जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया। जिसकी शिकायत विधायक ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मिलकर की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला सीट से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल के लेटर हेड का इस्तेमाल करते हुए डीएम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यालय को पत्र भेजने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में विधायक दुर्गेश्वर लाल को उस वक्त जानकारी हुई जब इस फर्जी पत्र के उत्तर सीएम व डीएम कार्यालय से मिले। इससे परेशान होकर विधायक ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता लगा पूर्व में उनके द्वारा एक विभाग को भेजे गए पत्र की हूबहू नकल तैयार कर उनके नाम व हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल कर उनके इलाके में स्थित एक भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखा गया है। यह सारा मामला होता देख विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मामले में तत्काल डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार से उनके कार्यालय में मिलकर उनसे शिकायत करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग की है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया है कि यह उनकी छवि खराब करने की साजिश है और मामले में पुलिस जांच कर जल्द आरोपियों को पकड़ लेगी। दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि क्षेत्र में यह मामला लोगों के बीच उनकी छवि खराब करने के लिए तैयार किया गया है। उन्हें शक है कि किसी ने किसी सरकारी कार्यालय से उनका पत्र गायब किया गया है। विधायक की शिकायत को पुलिस विभाग ने गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here