बाबा तरसेम की हत्या कर बदमाशों ने उत्तराखण्ड पुलिस को दी थी चुनौतीः अभिनव

0
123

देहरादून। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि डेरा प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या कर बदमाशों ने उत्तराखण्ड पुलिस को चुनौती दी थी जिसको पुलिस ने स्वीकार करते हुए एक बदमाश में मुठभेड में मार गिराया।
आज यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीजीपी ने कहा कि नानकमत्ता गुरूद्वारे के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम की बदमाशों ने 28 मार्च की सुबह साढे छह बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने हत्या कर उत्तराखण्ड पुलिस को खुली चुनौती दी थी। जिसको पुलिस ने स्वीकार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। जिसके लिए छह टीमें बनायी गयी। जिसके बाद पुलिस ने 11 लोगों को चिन्हित किया था जिसमें से सात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा एक को मुठभेड में मार गिराया गया है तथा तीन अन्य बाकी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इस घटना के खुलासा इस प्रकार करेगी कि यह नजीर बन जायेगी और आने वाले समय में कोई भी बदमाश उत्तराखण्ड में ऐसी घटना करने की हिम्मत नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि घटना के बाद कुछ लोगों ने इस मामले में धार्मिक उन्माद को भडकाने का भी काम किया था। लेकिन ऊधमसिंह नगर की जनता ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे और लोग भी हो सकते हैं जिनको शीघ्र बेनकाब कर दिया जायेगा।

जेलों से ऑपरेट होने वाले अपराधों पर लगाम लगायी जायेगीःडीजीपी

देहरादून। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि जेलों से ऑपरेट होने वाले अपराधों पर शीघ्र लगाम लगायी जायेगी।
आज यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए अभिनव कुमार ने कहा कि देखने को आया है उत्तराखण्ड की जेलों में कैद कई बडे अपराधी जेल के अन्दर से ही फोन से अपराधों को ऑपरेट करते हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ जेल के अन्दर ही कार्यवाही की जायेगी और उनके अपराधों को रोका जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here