`मंत्री’ व डाक्टर’ लाखों की स्मैक सहित गिरफ्तार

0
310

नैनीताल। नशा सिंडीकेट पर कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो लोगों को भारी मात्रा में लाखों की स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बरेली से स्मैक लाकर उसे पर्यटन नगरी नैनीताल में सप्लाई किया करते थे।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना बनभूलपुरा पुलिस को सूचन मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को इन्द्रानगर छोटी रोड से करीब चालीस मीटर की दूरी पर काबूल गेट के पीछे दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 55.83 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में उन्होने अपना नाम रिजवान उर्फ मंत्री पुत्र वशरुद्दीन निवासी पप्पू का बगीचा बल्लू जिम के सामने वनभूलपुरा व शहनवाज सिद्दीकी उर्फ डॉक्टर पुत्र समीउद्दीन निवासी बड़ी रोड इन्द्रानगर दुर्गा मन्दिर के पास वनभूलपुरा बताया। बताया कि बरामद स्मैक वह शमीम नामक व्यक्ति से जो शौर्या गाँव भोजीपुरा जिला बरेली में रहता है उससे खरीदकर लाये है। जिसे वह नैनीताल में सप्लाई करना चाहते थे। पुलिस के अनुसार रिजवान उर्फ मंत्री एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी थाना बनभूलपुरा व कोतवाली हल्द्वानी से स्मैक तस्करी में जेल की हवा खा चुका है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये बतायी जा रही है। वहीं पुलिस ने दोनो नशा तस्करो को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर उन्हे न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here