मणिपुर: सीएम की सुरक्षा टीम पर उग्रवादियों ने किया हमला, 2 जवान घायल

0
108


नई दिल्ली। उग्रवादियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर कांगपोकपी जिले में घात लगाकर सोमवार को हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि सीएम एन बीरेन सिंह का सुरक्षा काफिला मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले जा रहा था, लेकिन इस दौरान अचानक कई राउंड की गोलीबारी कर दी गई। इसको देखते हुए सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की है। जिरीबाम भेजी गई अग्रिम सुरक्षा टीम सीएम के मंगलवार के दौरे से पहले यहां पहुंची थी। मंगलवार को सीएम को जिरीबाम का दौरा करना था।सीआईडी ​​राज्य पुलिस, सीआईएसएफ जवान समेत 2 सुरक्षाकर्मी घायल इस हमले में घायल हुए हैं। एक घायल को इंफाल भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि अग्रिम सुरक्षा दल इम्फाल से जिरीबाम जिले की ओर जा रहा था। तभी सुबह करीब 10.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-37 (इम्फाल-सिलचर वाया जिरीबाम) पर कांगपोकपी जिले के कोटलेन के पास टी लाइजांग गांव में हमला हुआ। इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस कमांडो और असम राइफल्स की संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here