महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन

0
540

उत्तराखंड के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
बीते 10 दिनों में 9 बार बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

देहरादून। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस ने दिल्ली से लेकर दून तक राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन किया। उत्तराखंड की राजधानी सहित सभी 13 जिलों में कांग्रेसी नेता बैनर—पोस्टर और खाली गैस सिलेंडर लेकर सड़कों पर उतरे और केंद्र तथा राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
देश में बीते कुछ दिन से महंगाई में तेजी से वृद्धि हो रही है। खासतौर पर पेट्रोल—डीजल की कीमतें एक बार फिर आसमान छूती दिख रही हैं। बीते 10 दिनों में पेट्रोल—डीजल के दामों में 9 बार वृद्धि हो चुकी है आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे की वृद्धि की गई। लगातार बढ़ती कीमतों के कारण पेट्रोल एक बार फिर 100 के पार और डीजल 90 के पार पहुंच गया है। वही रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 1000 के पास पहुंच गई है।
चुनाव परिणाम आने यानी 10 मार्च से पहले 137 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार भी वृद्धि नहीं की गई थी जबकि चुनाव निपटने के बाद पेट्रोल—डीजल की कीमतों में हर रोज इजाफा हो रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा को लोगों से ज्यादा चुनाव की चिंता थी इसलिए उसने चुनाव से पहले अपने टैक्स में कटौती कर थोड़ी सी राहत दी थी, लेकिन जैसे ही चुनाव हुए फिर से महंगाई बढ़नी शुरू हो गई।
महंगाई के इस मुद्दे को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस ने बड़ा धरना—प्रदर्शन किया। जिसमें राहुल गांधी से लेकर कई बड़े नेताओं ने भाग लिया। आज उत्तराखंड में भी राजधानी दून से लेकर पिथौरागढ़ व चंपावत तक सभी 13 जिलों में कांग्रेसियों ने बैनर—पोस्टर व खाली गैस सिलेंडरो के साथ धरना—प्रदर्शन किया और भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भले ही चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन वह महंगाई के मुद्दे पर अभी भी सरकार और आम आदमी का ध्यान इस ओर खींचने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि जनहित मुद्दों पर उसका संघर्ष जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here