असदुद्दीन औवेसी के खिलाफ लड़ रहीं माधवी लता को मिली वाई+ कैटेगरी की सुरक्षा

0
387


नई दिल्ली। हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता को गृह मंत्रालय ने वाई+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। माधवी लता हैदराबाद से माधवी लता ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन पार्टी प्रमुख और सासंद असदुद्दीन औवेसी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। गृह मंत्रालय ने माधवी लता को वाई+ कैटेगरी की सुरक्षा आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर दी है। वाई-प्लस कैटेगरी में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात रहते हैं। उसके अलावा पांच पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए घर के आसपास भी तैनात रहते हैं। इसके अलावा 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में संबंधित वीआईपी को सिक्योरिटी देते हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने भारत के चुनाव आयोग से उन्हें मिल रही कथित धमकी भरे कॉल की जांच करने को कहा है। इसके बार में माधवी लता ने पूछे जाने पर कहा कि, जब उनकी “आईएसआईएस और किंग के समूह के लोगों” से दोस्ती है तो उन्हें जान से मारने की धमकी कौन दे सकता है। माधवी लता ने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में तीन तलाक पर कई मुस्लिम महिला समूहों के साथ काम किया था। वह उन कुछ लोगों में से एक थीं जिन्हें तीन तलाक के उन्मूलन पर बात करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here