मदन कौशिक को हाईकोर्ट का नोटिस

0
626

विधायक निधि से बनवाए गए पुस्तकालयों में धांधली का मामला

नैनीताल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा पुस्तकालयों के निर्माण घोटाले में नोटिस जारी कर 20 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार निवासी सचिदानंद ने मदन कौशिक द्वारा विधायक निधि से बनवाए गए पुस्तकालयों में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई थी। इस मामले में खास बात यह है कि मदन कौशिक द्वारा विधायक निधि से 11 पुस्तकालय बनवाएं गये थे। लेकिन जांच में सामने आया कि धरातल पर एक भी पुस्तकालय नहीं बनाया गया है। कोर्ट द्वारा अब इस मामले में मदन कौशिक और आरईएस के अधिशासी अभियंता रामलाल को भी नोटिस जारी करते हुए 20 अप्रैल तक जवाब देने को कहा गया है।
हाईकोर्ट का यह नोटिस ऐसे समय में आया है जब धामी सरकार में काबीना मंत्री रहे मदन कौशिक सीएम बनने का ताना—बाना बुन रहे हैं। भावी मुख्यमंत्रियों की दौड़ में शामिल मदन कौशिक को इस नोटिस के कारण बड़ा झटका लग सकता है। पार्टी की जीत के बाद भले ही पूर्व में भाजपा विधायक संजय गुप्ता द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों का मामला शांत हो गया हो लेकिन यह धांधली का मामला उनकी राह में रोड़े अटका सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here