लालतप्पड़ पर बस पलटी, चार यात्री गम्भीर घायल

0
181

देहरादून। दिल्ली से देहरादून आ रही बस आज सुबह बेकाबू होकर डोईवाला के पास लाल तप्पड़ पर पलट गयी। बस के पलटने से बस में बैठे 17 यात्री घायल हो गये, जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आ रही एक बस लगभग 4.30 बजे अचानक बेकाबू होकर सड़क में पलट गई। हादसा डोईवाला क्षेत्र में लाल तप्पड़ स्थित फन वैली के पास हुआ। पुलिस के अनुसार दिल्ली से देहरादून आ रही इस बस में 25 लोग सवार थे। जिसमें कुछ यात्री हरिद्वार में उतर गये थे। उसके बाद चालक और परिचालक सहित 17 यात्री हादसे के समय बस में सवार थे। बताया जा रहा कि चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने बस के अंदर जाकर घायलों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिनको एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। वहंी अन्य घायलों को आपातकालीन वाहन में ही उपचार दे दिया गया। बाकी अन्य यात्रियों पर मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि यह बस इंडिया टूर एंड ट्रेवल्स की निजी बस थी जो देहरादून आ रही थी। जिसमें ड्राइवर राजस्थान निवासी विकास कुमार और कंडक्टर हरियाणा निवासी राजेश कुमार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here